बयाना (भरतपुर).बयाना गढ़ीबाजना थाने के गांव कोट में सोमवार को पंचायत चुनाव में वोटों को लेकर सरपंच पद के प्रत्याशियों के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. सूचना पर डीएसपी खींव सिंह राठौड़ और गढ़ीबाजना एसएचओ कैलाश बैरवा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से समझाइश कर झगड़ा शांत कराया. वहीं शांतिभंग में गांव के आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
सरपंच पद के दो प्रत्याशी पक्षों के बीच झगड़ा गढ़ीबाजना एसएचओ कैलाश बैरवा ने बताया कि सोमवार रात कंट्रोल रुम से कोट गांव के चौक में सरपंच पद के प्रत्याशियों के परिजनों गुमान सिंह और निर्भान सिंह पक्षों के लोगों के बीच झगड़ा होने की सूचना मिली थी.
मौके पर जाकर देखा तो दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से एक समाज विशेष के वोटों को लेकर झगड़ा कर रहे थे. इस दौरान गांव में फायरिंग की आवाज भी रही थी. दोनों पक्ष को समझाया लेकिन दोनों ही पक्ष मरने-मारने पर उतारु हो गए. इस पर एक पक्ष के अजय सिंह, सत्यवीर, श्रीभान, गब्बर सिंह और शिवराम, वहीं दूसरे पक्ष के हेतराम, देवेन्द्र और जयसिंह को मौके से शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
पढ़ेंः केन्द्र सरकार देश में हिंसा फैला रही है, ऐसे माहौल में विदेशी निवेशक भयभीत: राहुल गांधी
गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को तहसीलदार जीपी बंसल के समक्ष पेश किया गया. जहां हैसियतशुदा जमानत नहीं देने पर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि पंचायती राज चुनाव के तृतीय चरण के तहत बयाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को मतदान होने हैं.