डीग (भरतपुर).डीग नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष के तीखे तेवर देखने को मिले. नगर पालिका को नेहरू पार्क में ले जाने का विरोध करते हुए इतना तक कह दिया कि अब जो भी विकास होगा, वो मुख्य बाजार स्थित पुराने कार्यालय भवन में होगा, ये उनकी इच्छा नहीं बल्कि बाजार के लोगों की इच्छा है. पालिकाध्यक्ष के कार्यालय स्थानांतरण के विरोध में जंहा कुछ पार्षदों ने पालिकाध्यक्ष के साथ सहमति जताई, वहीं कुछ पार्षदों में इसको लेकर नाराजगी रही.
नगर पालिकाध्यक्ष निरंजन टकसालिया की अध्यक्षता में बुधवार मेला मैदान स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित हुई. बैठक में पूर्व नियोजित शहर सौंदर्यीकरण, सफाई-बिजली व्यवस्था सहित भूमि बेचान के मुद्दों के साथ पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को लेकर अपनी बात कही. बैठक में किसी बात को लेकर पार्षद जगदीश यादव ने मौजूद पार्षदों को शालीनता के साथ अपनी समस्या रखने की बात की. उन्होंने कहा कि ऐसा नगर पालिका में पहले कभी नहीं देखा. पार्षद अपनी बात रखें, लेकिन तरीके से. इस पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि अभी नए पार्षद बने हैं ये, अभी सीख रहे हैं. बैठक में पार्षदों ने वार्डों में सुनिश्चित सफाई सहित समुचित रोशनी की उपलब्धता के साथ कहा कि उनके वार्डों में विकास कार्य उनकी सहमति के अनुरूप ही कराए जाएं. साथ ही वार्डों में ड्रेनेज सिस्टम, सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने, वार्डों का सौंदर्यीकरण किए जाने की बात कही. बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, अधिशाषी अधिकारी मनीष शर्मा सहित पार्षदगण और कर्मचारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:जिला कलेक्टर ने डीग के गांव सावई में की जनसुनवाई, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
बैठक में एईएन गजेन्द्र सिंह का जमकर विरोध