भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रात को घर से जंगल शौच करने गई 13 साल की नाबालिग के साथ गांव के ही एक आरोपी व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्मी चार बच्चों का पिता (Father of four raped minor girl in Bharatpur) है. घटना से आहत नाबालिग ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
नाबालिग के पिता ने रविवार शाम पुलिस में मामला दर्ज करा बताया कि शनिवार मध्यरात्रि करीब एक बजे उसकी पुत्री शौच करने के लिए जंगल की तरफ जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में गांव के ही व्यक्ति ने पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोप है कि वारदात में आरोपी के भाई ने भी सहयोग किया. आरोपी 4 बच्चों का पिता है. दुष्कर्म के बाद आरोपी नाबालिग को अपने घर ले गया. जहां आरोपी और उसके माता-पिता ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए नाबालिग पर दबाव भी डाला.