कामां (भरतपुर).एक पिता ने अपनी ही 4 साल की पुत्री को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी तारीफ की उसके ही परिवार के कुछ लोगों से आपसी रंजिश चल रही थी. परिजनों से बदला लेने के लिए तारीफ ने पहले अपनी बेटी को मारा, फिर हत्या का आरोप परिजन युसूफ और अन्य लोगों पर लगा दिया. इस मामले का खुलासा कामां क्षेत्र के पहाड़ी थानाधिकारी नेकी राम चौधरी ने किया है.
नेकी राम ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते तारीफ ने अपनी चार साल की पुत्री की हत्या कर दी और हत्या का आरोप परिजनों पर लगाते हुए पहाड़ी थाने में मामला दर्ज करा दिया, लेकिन पुलिस के अनुसंधान में पूरा मामला खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि आरोपी के चाचा मोहम्मदा ने फरवरी 2020 को पहाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया कि उसके भतीजे तारीफ की चार साल की मासूम बच्ची सोफियान की उसके परिजनों ने हत्या कर दी.