राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः पिता ने ही कर दी अपनी बेटी की हत्या, रंजिश के चलते परिवार के लोगों पर लगाया आरोप - कामां की आपराधिक खबर

भरतपुर में एक पिता ने केवल अपने परिजनों से बदला लेने के लिए अपनी ही 4 साल की मासूम बेटी की हत्या कर डाली. हत्या का आरोप अपने परिजनों पर लगा दिया और पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया. जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान जारी रखा और अंत में खुलासा हुआ कि हत्यारा बच्ची का पिता ही है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पिता ने की बेटी की हत्या, Father murdered his daughter
पिता ने की 4 साल की बेटी हत्या

By

Published : Aug 25, 2020, 6:13 PM IST

कामां (भरतपुर).एक पिता ने अपनी ही 4 साल की पुत्री को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी तारीफ की उसके ही परिवार के कुछ लोगों से आपसी रंजिश चल रही थी. परिजनों से बदला लेने के लिए तारीफ ने पहले अपनी बेटी को मारा, फिर हत्या का आरोप परिजन युसूफ और अन्य लोगों पर लगा दिया. इस मामले का खुलासा कामां क्षेत्र के पहाड़ी थानाधिकारी नेकी राम चौधरी ने किया है.

पिता ने कर दी अपनी 4 साल की बेटी हत्या

नेकी राम ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते तारीफ ने अपनी चार साल की पुत्री की हत्या कर दी और हत्या का आरोप परिजनों पर लगाते हुए पहाड़ी थाने में मामला दर्ज करा दिया, लेकिन पुलिस के अनुसंधान में पूरा मामला खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि आरोपी के चाचा मोहम्मदा ने फरवरी 2020 को पहाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया कि उसके भतीजे तारीफ की चार साल की मासूम बच्ची सोफियान की उसके परिजनों ने हत्या कर दी.

पढ़ेंः खेत पर चारा काट रही महिला के साथ गैंगरेप, किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी

मामले में थानाधिकारी नेकीराम चौधरी ने अनुसंधान कर घटना का खुलासा किया कि बच्ची के पिता तारीफ का परिवारजनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. परिवारजनों को हत्या के आरोप में फंसाने के लिए तारीफ ने अपनी ही चार साल की बच्ची सोफियान की हत्या कर डाली. बच्ची को ही मौत के घाट उतारकर आरोप अन्य लोगों पर लगा दिया. जिसमें पुलिस की ओर से मामले के अनुसंधान के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details