भरतपुर.राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया.खबर लिखे जाने तक घटना को लेकर मामला दर्ज नहीं हो सका है. वहीं, पुलिस मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है. मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि शनिवार मध्य रात्रि करीब 1 बजे सूचना मिली कि गुलाल कुंड निवासी लालाराम ने अपने पुत्र विपिन शर्मा (35) की गला दबाकर हत्या कर दी है.
मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल, घटना को लेकर मामला दर्ज नहीं हुआ है. मामला दर्ज होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. मृतक विपिन की पत्नी ममता देवी ने बताया कि झगड़े की वजह से पति उसे व बच्चों को करीब डेढ़ माह पहले पीहर पहुंचा कर आया था. हर दिन फोन पर बात होती थी. शनिवार को भी फोन पर बात हुई थी.