डीग (भरतपुर). गणेश मंदिर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 'किशोरी बाल मेले' का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सुमन देवी ने फीता काटकर किया. मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मेले में डीग ब्लॉक के सभी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया.
कार्यक्रम के अध्यक्ष सीबीईओ तारा सिंह सिनसिनवार ने किशोरी बाल मेले को बच्चों के लिए सृजनात्मक विकास कार्य बताते हुए कहा कि बाल मेलों से बच्चों में मानसिक योग्यता का विकास होता है. मुख्य अतिथि SDM सुमन देवी ने किशोरी बाल मेले के हर स्टॉल पर जाकर बच्चों के बनाये प्रोडक्टस की जानकारी ली और सराहना की. एसडीएम ने कहा कि 'किशोरी बाल मेले' के आयोजन से बच्चों को कुछ नया करने का मौका मिलता है.