कामां (भरतपुर). कोरोना वायरस महामारी के कारण जारी कर्फ्यू और लॉकडाउन में किसानों की फसल कटाई में परेशानी आ रही है. इसी परेशानी को देखते हुए कामां विधायक जाहिदा खान ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पत्र लिखा था. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भरतपुर जिला कलेक्टर को निर्देश दिए. उसके बाद भरतपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए. हालांकि कलेक्टर ने यह भी कहा कि किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
कामां विधायक जाहिदा खान ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं कामां क्षेत्र में कुछ व्यक्ति कोरोना वायरस के पॉजिटिव आ पाए गए हैं, जिसके चलते कामां क्षेत्र के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन भी चल रहा है, जिससे किसानों को फसल कटाई से संबंधित कई तरह की परेशानियां हो रही हैं और प्रशासन की ओर से उनको फसल कटाई से भी रोका जा रहा है.