राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: बरसात शुरू होते ही खेतों की बुवाई में जुटे किसान, अच्छी पैदावार की संभावना - भरतपुर के किसान बुवाई में जुटे

भरतपुर के डीग कस्बे में प्री-मानसून ने कुछ दिनों पहले ही दस्तक दी है, जिसके बाद से किसान खरीब फसल की बुवाई में जुट गए हैं. खाद-बीज की दुकानों पर बीज लेने के लिए किसानों की लाइनें लगने लगी हैं.

pre monsoon in deeg bharatpur, deeg bharatpur rain news, राजस्थान की खबर
किसान अपने खेत की बुवाई में जुटे

By

Published : Jun 6, 2020, 4:55 PM IST

डीग (भरतपुर).कस्बे में प्री-मानसून के आगमन के साथ ही किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. इस बार मई महीने के अंत में ही प्री-मानसून ने दस्तक दे दी थी, जिसके बाद किसानों ने खेतों में बुवाई करनी शुरू कर दी है. जेठ महीने में इस बार बारिश होने से पैदावार अच्छी होने की संभावना जताई जा रही है. कृषि विशेषज्ञों की मानें तो यह बारिश खरीफ की फसलों के लिए अच्छी साबित होगी.

बारिश होते ही बुवाई में जुटे किसान

पूर्व कृषि सहायक उमेश पाराशर ने बताया कि मानसून आने से पहले एक बार फिर चक्रवाती वर्षा का तंत्र बन सकता है, इसलिए खरीफ फसल के लिए यह अनुकूल समय है. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर बारिश नहीं हुई तो फसलों को नुकसान की आशंका है और जिन किसानों के पास सिंचाई के पर्याप्त साधन होंगे, केवल वो ही अपनी फसल बचा पाएंगे.

70 प्रतिशत किसानों के पास नहीं है सिंचाई की सुविधाएं...

कृषि अधिकारी पाराशर ने बताया कि जिले में कुल 30 प्रतिशत ऐसे किसान हैं जो सिंचाई साधन सम्पन्न हैं. वहीं, 70 प्रतिशत किसानों के पास खुद के सिंचाई के साधन नहीं हैं. जिसके कारण बारिश नहीं हुई तो फसल को सूखने की आशंका बन सकती है.

यह भी पढे़ं-जोधपुर में प्री-मानसून ने दी दस्तक, किसानों ने शुरू की फसलों की बुवाई

बाजार में 500 रुपए किलो बीज मिलने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. किसानों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. पिछली पूरी फसल खेतों में ही खराब हो गई है, जिसके कारण उनके पास बीज खरीदने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details