भरतपुर. दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को भरतपुर के किसान NH-21पर महापड़ाव डालकर बैठ गए. किसानों का कहना है कि ये महापड़ाव अनिश्चितकालीन है. जब तक केंद्र सरकार तीनों काले कानून वापस नहीं लेगी, तब तक भरतपुर में किसानों का महापड़ाव जारी रहेगा.
किसान नेताओं ने बताया कि किसान संयुक्त संघर्ष समिति ने एक फैसला लिया था कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में महापड़ाव की शुरुआत की जाएगी. लोगों के बीच काले कानूनों के बारे में जागरूकता लाने के लिए कमेटियों द्वारा गांवों का दौरा किया जाएगा. जिससे लोगों को पता लगे कि तीन काले कानून सभी के लिए कितने घातक हैं. इन कानूनों से किसान के साथ गरीब तबके के लोग भी बर्बाद हो जाएंगे.