राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली की मांग को लेकर किसानों ने की सड़क जाम, करीब 1 घंटे यातायात रहा बाधित - Demand of electricity supply in Bharatpur

भरतपुर के कामां के पहाड़ी रोड पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर तिलकपुरी गांव के किसानों ने सड़क मार्ग जाम कर​ (Farmers jam road demanding proper power supply) दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया. इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा.

Farmers jam road demanding proper power supply in Bharatpur
बिजली की मांग को लेकर किसानों ने की सड़क जाम, करीब 1 घंटे यातायात रहा बाधित

By

Published : Dec 31, 2022, 5:47 PM IST

कामां (भरतपुर).कामां पहाड़ी रोड़ पर बिजली की मांग को लेकर तिलकपुरी गांव में किसानों ने सड़क मार्ग पर जाम लगा (Farmers jam road demanding proper power supply) दिया. सूचना मिलते ही पहाड़ी थाना अधिकारी शिव लहरी मीणा पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित किसानों से समझाइश कर जाम को खुलवाया गया.

पहाड़ी थाना अधिकारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि कामा पहाड़ी मार्ग गांव तिलकपुरी के पास है. ग्रामीणों ने बिजली नहीं आने को लेकर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता की गई. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही. जिसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान होगा. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम को खोल दिया और यातायात सुचारू किया गया. ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल पहाड़ी एसडीएम कार्यालय में बुलाया गया है जिनकी बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता कराई जाएगी. जिससे किसानों की समस्या का समाधान हो सके.

पढ़ें:पानी और बिजली की मांग को लेकर महिलाओं ने किया रोड़ जाम

किसानों ने तिलकपुरी इलाके में जाम लगाया था. किसानों का कहना है कि बिजली आने का कोई समय नहीं है. कभी भी बिजली आती है, कभी भी चली जाती है. जिसके कारण वह न तो फसल की सिंचाई कर पाते हैं और न ही अपने रोजमर्रा के काम कर पाते हैं. किसानों की मांग है कि उन्हें 10 घंटे लगातार बिजली मिले. जिससे वे फसलों की सिंचाई कर सके और अपने रोजमर्रा के कामों को भी कर सकें.

पढ़ें:झुंझुनूः बिजली उपभोक्ताओं ने फ्री बिजली की मांग करते हुए एईएन कार्यालय का घेराव किया

किसानों का कहना है कि शुक्रवार को तो सिर्फ 1 घंटे बिजली आई थी. जिससे किसानों में काफी नाराजगी थी. बिजली नहीं आने के कारण वह फसल की सिंचाई भी नहीं कर पाए. किसानों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को भी पर्याप्त बिजली देने की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद मजबूर होकर किसान सड़कों पर उतरे और सड़क को जाम कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details