कामां (भरतपुर).कामां पहाड़ी रोड़ पर बिजली की मांग को लेकर तिलकपुरी गांव में किसानों ने सड़क मार्ग पर जाम लगा (Farmers jam road demanding proper power supply) दिया. सूचना मिलते ही पहाड़ी थाना अधिकारी शिव लहरी मीणा पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित किसानों से समझाइश कर जाम को खुलवाया गया.
पहाड़ी थाना अधिकारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि कामा पहाड़ी मार्ग गांव तिलकपुरी के पास है. ग्रामीणों ने बिजली नहीं आने को लेकर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता की गई. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही. जिसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया कि उन्हें पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान होगा. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम को खोल दिया और यातायात सुचारू किया गया. ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल पहाड़ी एसडीएम कार्यालय में बुलाया गया है जिनकी बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता कराई जाएगी. जिससे किसानों की समस्या का समाधान हो सके.
पढ़ें:पानी और बिजली की मांग को लेकर महिलाओं ने किया रोड़ जाम