भरतपुर. जिले में इन दिनों किसानों को अपनी रवी की फसल की रक्षा के लिए दिन रात जागना पड़ रहा है. क्योंकि हजारों की संख्या में घूम रहे आवारा पशु किसानों की फसलों को चौपट कर रहे है. जिसके चलते किसानों को ठंड भरी इस रात में जागना पड़ता है और जगह-जगह घूम कर अपनी फसलों की रक्षा करनी पड़ती है.
दरअसल, पूर्वी राजस्थान का भरतपुर जिला जो हमेशा ही पानी की कमी से जूझता रहा है. जहां पानी की आपूर्ति के लिए ना तो कोई नदी है और ना ही कोई नहर और उसके लिए यहां के किसान कई वर्षों से पानी की मांग को लेकर आंदोलन भी करते आए हैं.