भरतपुर. किसान अपनी फसल खड़ी करने के लिए जी जान लगा देता है, लेकिन विगत दिनों हुई जिले में आसमान से गिरी आफत ने किसानों के सारे सपनों पर पानी फेर दिया और फसल खराबा होने के कारण किसान आफत है. ऐसे ही भरतपुर जिले के फुलवारा गांव में फसल खराबे के बाद गुलाब सिंह नाम का एक किसान काफी आफत था, उसने कर्ज लेकर अपनी खेती खड़ी की थी, लेकिन चंद मिनटों में किसान की फसल देखते ही देखते नष्ट हो गई. जिसके बाद उसने मौत को गले लगा लिया.
फुलवारा गांव के रहने वाले किसान गुलाब सिंह ने गांव के किसानों से जमीन लेकर 10 बीघा जमीन पर सरसों की खेती की थी, लेकिन विगत दिनों आसमान से बरसी आफत ने सारी फसल तबाह कर दी. फसल तबाह होने से गुलाब सिंह काफी आहत था. साथ ही उसके ऊपर कर्ज भी हो गया था, लेकिन कल गुलाब सिंह अपने घर कह कर गया था कि वह अपने खेत को देखने के लिए जा रहा है.