भरतपुर.भाजपा कार्यकर्ता कृपाल जघीना हत्याकांडके मुख्य आरोपीकुलदीप जघीना की हत्या के बाद अब उसके परिजनों ने कुलदीप के पिता कुंवरजीत और साथी विजयपाल को जयपुर जेल में जान का खतरा बताया है. उन्होंने मुख्य आरोपियों और राजस्थान पुलिस में कार्यरत हमलावरों के पिता रविंद्र और पुष्कर को भी गिरफ्तार करने की मांग की है. सोमवार दोपहर को कुलदीप और विजयपाल के परिजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण एमएसजे कॉलेज गेट से रैली के रूप में एसपी कार्यालय पहुंचे. यहां पर परिजनों ने एसपी मृदुल कच्छावा को ज्ञापन सौंपा.
सेवल जेल में शिफ्ट करने की मांग :ज्ञापन में कृपाल जघीना हत्याकांड के आरोपी विजयपाल के पिता वीरो पहलवान का आरोप है कि कुलदीप हत्याकांड के बाद अब विजयपाल और कुंवरजीत की जान को खतरा है. जयपुर जेल में हमला कर उनको मरवाया जा सकता है, इसलिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों को सेवर जेल में शिफ्ट किया जाए.
पढ़ें. कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने चंद घंटे में पकड़े 4 हमलावर
हमलावरों के पिता गिरफ्तार हों :मृतक कुलदीप की बहन ऋचा का कहना है कि अभी तक हमला करने वाले मुख्य आरोपी फरार हैं. उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. जिन दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनका पिता पुष्कर सिंह राजस्थान पुलिस में अभी भी कार्यरत है, जबकि अन्य आरोपी रविंद्र (पुलिसकर्मी) भी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. ऋचा का आरोप है कि इन दोनों की सांठगांठ से ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. ऋचा की मांग है कि यात्रियों से भरी बस में हमला करने वाले आरोपियों को आतंकवादी मानते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए.
सभी हमलावरों को दिए थे आईफोन :ऋचा का दावा है कि घटना से पहले कृपाल के भाई रविंद्र ने सभी हमलावरों को आईफोन गिफ्ट किए थे. आईफोन के फेसटाइम ऐप के जरिए ही वो सभी एक दूसरे से संपर्क में थे, ताकि कोई भी उनकी एक्टिविटी का पता न लगा सके. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि परिजनों ने ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कई मुद्दे बताए हैं, जिसपर शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई करने को लेकर आश्वस्त किया गया है.
पढ़ें. Bharatpur Toll Plaza Firing : फिल्मी स्टाइल में बस में घुसे थे हथियारबंद बदमाश, घायल यात्री की जुबानी गोलीबारी की कहानी
यह थी घटना :12 जुलाई को कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना और विजयपाल को जयपुर जेल से रोडवेज बस में पेशी के लिए भरतपुर लाया जा रहा था. आमोली टोल प्लाजा पर सुबह 11.55 बजे जैसे ही रोडवेज बस रुकी, उसमें करीब 8-10 हथियारबंद हमलावर घुस गए और कुलदीप, विजयपाल और पुलिस पर फायरिंग कर दी. कुछ बदमाश बस के बाहर से भी फायरिंग कर रहे थे. फायरिंग के बाद हमलावर मौके से भाग निकले. हमले में मुलजिम कुलदीप जघीना की मौत हो गई, जबकि विजयपाल घायल हो गया. हमले में दो यात्रियों को भी गोली लगी. बाद में पुलिस ने पीछा कर चार आरोपियों को अलग-अलग जगह से पकड़ लिया था.