कामां (भरतपुर).कस्बा के कोसी चौराहे के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजन उसे भरतपुर के विजय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां परिजनों ने मृतक युवक की किडनी निकालने का हॉस्पिटल संचालक पर आरोप लगाया है.
मृतक युवक के भाई अजहरुद्दीन ने बताया कि उसका भाई तस्लीम का एक्सीडेंट कस्बा के कोसी चौराहे पर एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से हो गया, जिसके बाद वह उसे लेकर राजकीय अस्पताल में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद वह जिला अस्पताल में एक निजी विजय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद ही उन्हें कहा गया कि उनके युवक की मौत हो गई है.
जिसके बाद उन्होंने देखा तो उसके पेट में कट लगा रखा था और किडनी निकाल लेने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि हॉस्पिटल संचालक द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है. जिसके बाद उन्हें वहां से धमकी देकर भगा दिया गया जिसके चलते हुए सभी लोग वहां से मृतक के शव को लेकर कामा पहुंचे जहां कामां के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में मृतक के शव को रखवा कर कामा विधायक जाहिदा खान से मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की गई है.