कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र में अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लखनऊ पुलिस के फर्जी कर्मी कामां कस्बा के भोजन थाली के पास से पालड़ी निवासी 16 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर (Kidnapping in Bharatpur) लिया. कामां थाना पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से नाबालिग को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से मुक्त कराया.
कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि कामां क्षेत्र के पालड़ी निवासी फौज खान ने अपने 16 वर्षीय बेटे के अपरहण की शिकायत कामां थाने में दर्ज कराई. रिपोर्ट में उसने बताया कि उसका बेटा गुरुवार सुबह दूध देने के लिए बाइक से कामां आया था. भोजन थाली के पास उसकी बाइक मिली है और उसके पुत्र को लखनऊ पुलिस अपने साथ ले गई है, जबकि उसके विरुद्ध कोई मामला नहीं है. उसने अपने पुत्र के अपहरण की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस नाकाबंदी करा कर मामले की जांच शुरू की.