राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः आबकारी दल की शराब माफियाओं पर कार्रवाई, अवैध शराब जब्त...आरोपी फरार - राजस्थान न्यूज

भरतपुर के डीग में आबकारी दल ने शनिवार को खोहरी, सिनसिनी और अढ़ावली गांव में शराब माफियाओं पर कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने तीन अलग-अलग जगहों से अवैध अंग्रेजी शराब के 68 पव्वे, देसी शराब के 47 पव्वे और 55 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की है.

bharatpur news, rajasthan news
भरतपुर में आबकारी दल ने पकड़ी अवैध शराब

By

Published : Nov 8, 2020, 8:37 PM IST

डीग (भरतपुर).जिले में शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आबकारी दल ने शनिवार को डीग उपखंड के खोहरी, सिनसिनी और अढ़ावली गांव में छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान टीम ने तीन अलग-अलग जगहों से अवैध अंग्रेजी शराब के 68 पव्वे, देसी शराब के 47 पव्वे और 55 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की है.

आबकारी निरीक्षक डॉ. सत्यवीर सिंह ने बताया कि टीम ने शनिवार को डीग उपखंड के अढाबली गांव में राधे लाल पुत्र बल्ली के घर दबिश देकर 55 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की है. लेकिन आरोपी राधे लाल आबकारी दल को देखकर घर से फरार हो गया. इसके बाद टीम ने सिनसिनी गांव में रणवीर पुत्र दुर्गा प्रसाद जाट के कब्जे से 68 पव्वे अंग्रेजी शराब और खोहरी गांव में ईन्नस पुत्र मंगल के पास से 47 पव्वे देशी शराब के जब्त किए हैं. ये दोनों आरोपी भी आबकारी टीम को देखकर भाग निकले.

ये भी पढ़ेंःExclusive : सामाजिक नेतृत्व कोई राजगद्दी नहीं कि राजपाट बेटे को सौंप दिया : हिम्मत सिंह

वहीं, आबकारी टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिसके बाद क्षेत्र के अवैध तरीके से शराब बेचने वाले शराब माफियाओं में इस कार्रवाई को देखकर हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details