राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exams in MSBU will start soon: एमएसबीयू में ग्रेजुएशन की परीक्षा 5 मई से और पोस्ट ग्रेजुएशन की 25 मई, डेढ़ घंटे में हल करने होंगे 2 प्रश्न - examination in MSBU will start from May 5 for graduation

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय (एमएसबीयू) में ग्रेजुएशन की परीक्षा 5 मई से और (Preparation for exams of MSBU candidates) पोस्ट ग्रेजुएशन की 25 मई से आयोजित होंगी. परीक्षार्थियों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सिलेबस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. लेकिन अब डेढ़ घंटे में परीक्षार्थियों को 10 में से सिर्फ 2 प्रश्न हल करने होंगे.

Preparation for exams of MSBU candidates
एमएसबीयू में ग्रेजुएशन की परीक्षा 5 मई से और पोस्ट ग्रेजुएशन की 25 मई से

By

Published : Apr 27, 2022, 5:20 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 6:35 PM IST

भरतपुर.जिले के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय (एमएसबीयू) के परीक्षार्थियों को इस बार डेढ़ घंटे के परीक्षा के दौरान 10 प्रश्नों में से सिर्फ दो प्रश्न ही हल करने होंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार भी सिलेबस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी प्रश्न पत्र में 70 फ़ीसदी प्रश्न (70 percent questions will be asked from the syllabus) सिलेबस से ही पूछे जाएंगे. परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए 1 दिन में एक ही पेपर होगा. विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम के तहत ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों की परीक्षा 5 मई से और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा 25 मई से आयोजित की जाएंगी.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ फरवट सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति परीक्षा के सिलेबस में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. 70 फ़ीसदी प्रश्न सिलेबस से ही पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र की अवधि डेढ़ घंटे की होगी जिसमें विद्यार्थियों को 10 प्रश्नों में से 2 प्रश्न हल करने होंगे. विद्यार्थियों को परीक्षा में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसका ध्यान रखते हुए विद्यार्थियों की एक दिन में एक ही परीक्षा ली जाएगी. डॉ फरवट सिंह ने बताया कि 5 मई से शुरू हो रही स्नातक (बीएससी, बीकॉम, बीसीए,बीए ऑनर्स) की परीक्षाओं के लिए भरतपुर में 12 और धौलपुर में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए सभी सरकारी महाविद्यालयों के प्राचार्य को आसपास के परीक्षा केंद्रों पर उड़न दस्तों के माध्यम से पैनी नजर रखने और जांच के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: बृज विश्वविद्यालय: ना डिग्रियां फटेंगी और ना ही कोई फर्जीवाड़ा कर सकेगा, ऐड किए जाएंगे कई सिक्योरिटी फीचर

परीक्षाछात्र संख्या
बीएससी 3100
बीकॉम 1055
बीसीए 105
एमएड 150
बीए ऑनर्स 54
बीए 90,000
पीजी 30,590

कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने के दिए निर्देश:डॉ फरवट सिंह ने बताया कि 20 मई से बीए की परीक्षा आयोजित होंगी, जिसके जल्द ही परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए जाएंगे और कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा. इसी तरह पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाएं 25 मई से आयोजित होंगी साथ ही परीक्षा कार्यक्रम भी जल्द जारी कर दिया जाएगा. सभी परीक्षाओं में करीब सवा लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन की (covid guidelines will be followed during exams) पालना के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, और उसी के अनुरूप परीक्षाएं आयोजित होंगी.

Last Updated : Apr 27, 2022, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details