भरतपुर.जिले के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय (एमएसबीयू) के परीक्षार्थियों को इस बार डेढ़ घंटे के परीक्षा के दौरान 10 प्रश्नों में से सिर्फ दो प्रश्न ही हल करने होंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार भी सिलेबस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी प्रश्न पत्र में 70 फ़ीसदी प्रश्न (70 percent questions will be asked from the syllabus) सिलेबस से ही पूछे जाएंगे. परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए 1 दिन में एक ही पेपर होगा. विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम के तहत ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों की परीक्षा 5 मई से और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा 25 मई से आयोजित की जाएंगी.
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ फरवट सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति परीक्षा के सिलेबस में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. 70 फ़ीसदी प्रश्न सिलेबस से ही पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र की अवधि डेढ़ घंटे की होगी जिसमें विद्यार्थियों को 10 प्रश्नों में से 2 प्रश्न हल करने होंगे. विद्यार्थियों को परीक्षा में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसका ध्यान रखते हुए विद्यार्थियों की एक दिन में एक ही परीक्षा ली जाएगी. डॉ फरवट सिंह ने बताया कि 5 मई से शुरू हो रही स्नातक (बीएससी, बीकॉम, बीसीए,बीए ऑनर्स) की परीक्षाओं के लिए भरतपुर में 12 और धौलपुर में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए सभी सरकारी महाविद्यालयों के प्राचार्य को आसपास के परीक्षा केंद्रों पर उड़न दस्तों के माध्यम से पैनी नजर रखने और जांच के निर्देश दिए हैं.