राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

18 दिन बाद भी किसान की ट्रैक्टर-ट्रॉली का नहीं लगा सुराग, किसानों ने एसपी कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

उच्चैन थाना क्षेत्र के चक सहना गांव के एक किसान का 18 दिन पहले मंडी से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गए थे. पुलिस में मामला दर्ज कराने के बावजूद अब तक किसान के ट्रैक्टर-ट्रॉली का कोई सुराग नहीं लग पाया है. गुरुवार को गांव के किसानों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और जल्द ट्रैक्टर नहीं मिलने पर चक सहना गांव में 28 जनवरी को महापंचायत करने की चेतावनी देते हुए ज्ञापन सौंपा.

By

Published : Jan 21, 2021, 9:32 PM IST

rajasthan news,  tractor-trolley stolen in bharatpur
भरतपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी

भरतपुर.उच्चैन थाना क्षेत्र के चक सहना गांव के एक किसान का 18 दिन पहले मंडी से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गए थे. पुलिस में मामला दर्ज कराने के बावजूद अब तक किसान के ट्रैक्टर-ट्रॉली का कोई सुराग नहीं लग पाया है. गुरुवार को गांव के किसानों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और जल्द ट्रैक्टर नहीं मिलने पर चक सहना गांव में 28 जनवरी को महापंचायत करने की चेतावनी देते हुए ज्ञापन सौंपा.

किसानों ने एसपी कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन

पढे़ं:आरएएस पिंकी मीणा की जमानत अर्जी खारिज

छात्र नेता दिनेश भातरा ने बताया कि उच्चैन थाना क्षेत्र के चक सहना गांव निवासी मस्तराम 3 जनवरी को रात करीब 3 बजे अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में गाजर बेचने के लिए भरतपुर की कुम्हेर गेट स्थित कृषि उपज मंडी में आया था. यहां उसने मंडी में गाजर बेचीं और उसके बाद अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कालीचरण एंड संस दुकान के पीछे खड़ा कर दिया. सुबह 4 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े करने के बाद वह पास में ही अलाव तापने लग गया, लेकिन थोड़ी देर बाद जब वह ट्रैक्टर-ट्रॉली की जगह लौटा तो वहां से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गए थे. मंडी में आस-पास काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद मस्तराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.

पीड़ित किसान का आरोप है कि पुलिस की ओर से एफआईआर में अंकित नामजद व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की गई है और ना ही कोई अनुसंधान किया है. यही वजह है कि अनुसंधान अधिकारी की उदासीनता के चलते 18 दिन बाद भी ट्रैक्टर नहीं मिल पाया है. छात्र नेता दिनेश भातरा ने कहा कि यदि पुलिस की ओर से 28 जनवरी तक ट्रैक्टर-ट्रॉली खोज कर वापस नहीं दिलाए गए तो गांव चक सहना में महापंचायत बुलाई जाएगी और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details