डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मटर की आड़ में साढ़े 3 लाख रुपए की अवैध शराब की तस्करी कर गुजरात ले जा रहे एक लोडिंग टेम्पों को जब्त किया है. वहीं मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अवैध शराब से भरा एक लोडिंग टेंपो गुजरात की ओर जा रहा है, जिसपर पुलिस ने राजस्थान-गुजरात रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर के बताए अनुसार एक टेम्पों आते हुए नजर आया, जिस पर पुलिस ने उसे रुकवाकर पूछताछ की तो चालक ने मटर भरे होना बताया, लेकिन पुलिस को संदेह होने पर टेम्पों की तलाशी ली, तो मटर के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थी, जिस पर टेम्पों को जब्त कर थाने ले गए.