राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मटर की आड़ में 3.52 लाख की अंग्रेजी शराब से भरी लोडिंग टेंपो जब्त, 2 गिरफ्तार - डूंगरपुर में शराब की तस्करी

डूंगरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मटर की आड़ में साढ़े 3 लाख रुपए की अवैध शराब से भरी एक लोडिंग टेम्पों को जब्त किया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं.

Liquor smuggling under peas Dungarpur, डूंगरपुर में अंग्रेजी शराब से भरी टेंपो जब्त
डूंगरपुर में अंग्रेजी शराब से भरी टेंपो जब्त

By

Published : Jan 27, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 2:07 PM IST

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मटर की आड़ में साढ़े 3 लाख रुपए की अवैध शराब की तस्करी कर गुजरात ले जा रहे एक लोडिंग टेम्पों को जब्त किया है. वहीं मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डूंगरपुर में अंग्रेजी शराब से भरी टेंपो जब्त

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अवैध शराब से भरा एक लोडिंग टेंपो गुजरात की ओर जा रहा है, जिसपर पुलिस ने राजस्थान-गुजरात रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर के बताए अनुसार एक टेम्पों आते हुए नजर आया, जिस पर पुलिस ने उसे रुकवाकर पूछताछ की तो चालक ने मटर भरे होना बताया, लेकिन पुलिस को संदेह होने पर टेम्पों की तलाशी ली, तो मटर के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थी, जिस पर टेम्पों को जब्त कर थाने ले गए.

पढ़ें-कोटा : 1 लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर का आशियाना जमीं पर, UP और MP की तर्ज पर UIT ने शुरू की तोड़ने की कार्रवाई

इसके बाद टेम्पों से शराब की पेटियां नीचे उतारकर गिनती की गई, तो राजस्थान निर्मित रॉयल क्लासिक विस्की पाउच के 105 कार्टून बरामद किए है, जिसकी बाजार कीमत करीब 3 लाख 52 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में श्रवण गुर्जर और रोशन गुर्जर निवासी चारभुजा राजसमंद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. बता दें कि शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. ऐसे में शराब तस्कर नए पैंतरे अपना रहे है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details