भरतपुर. मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर शुक्रवार को लापरवाही के चलते मालगाड़ी ट्रेन का इंजन पटरी से उतरकर पास के फुटपाथ पर आ गया. जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और रेलवे इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंची. लापरवाही बरतने को लेकर प्वॉइंट मैन को बर्खास्त कर दिया गया है.
हादसा बयाना रेलवे स्टेशन के पास झील का वाड़ा और पिंगोर रेलवे स्टेशन के बीच घटित हुआ. जहां स्टेशन पर तैयार प्वॉइंट मैन ने ट्रेन को पास करते समय पटरी की शंटिंग गलत तरीके से की, जिससे ट्रेन का इंजन आगे निकल गया और पीछे की बोगी में अचानक ब्रेक लग गया. जिससे ट्रैन का इंजन पटरी से उतरता हुआ फुटपाथ पर जा पहुंचा.