राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आर्मी के हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग - Emergency landing of helicopter

कामां क्षेत्र के नोनेरा गांव के पास सोमवार को खेत में एक हेलीकॉप्टर ने तकनीकी कारणों के चलते लैंडिंग की. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

Emergency landing of helicopter,  helicopter landed in field
हेलीकाप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Aug 17, 2020, 4:56 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के नोनेरा गांव के नजदीक उत्तर प्रदेश सीमा के पास आर्मी के हेलीकॉप्टर को अचानक तकनीकी खराबी के चलते खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं, कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर की जांच करने के बाद पायलट ने फिर से उड़ान भरी.

हेलीकाप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग

हेलीकॉप्टर के खेत में लैंड करने के बाद पायलट और अन्य अधिकारी नीचे उतरे. फिर उन्होंने हेलीकॉप्टर को थोड़ी देर चेक किया. जिसके थोड़ी देर बाद वह चले गए. इस घटना के बारे में स्थानीय प्रशासन को किसी तरह की कोई सूचना नहीं है. वहीं, हेलीकॉप्टर के लैंड करते वक्त ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें-तेज बहाव में फंसे शख्स को सेना के हेलीकॉप्टर ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो

सांचौली गांव निवासी गुलाब सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे के करीब अचानक हेलीकॉप्टर की तेज आवाज सुनाई दी. जिसके बाद उन्होंने अपनी छत पर चढ़कर देखा तो एक हेलीकॉप्टर खेत में उतरा, जिसमें से सेना के जवान उतरे जिन्होंने पैराशूट बांध रखे थे. वहीं, इस मामले में अब भरतपुर जिला कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासन से आपातकालीन स्थिति में हेलीकॉप्टर के उतरने की जानकारी मांगी है. साथ ही तहसीलदार और पटवारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details