कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के नोनेरा गांव के नजदीक उत्तर प्रदेश सीमा के पास आर्मी के हेलीकॉप्टर को अचानक तकनीकी खराबी के चलते खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं, कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर की जांच करने के बाद पायलट ने फिर से उड़ान भरी.
हेलीकॉप्टर के खेत में लैंड करने के बाद पायलट और अन्य अधिकारी नीचे उतरे. फिर उन्होंने हेलीकॉप्टर को थोड़ी देर चेक किया. जिसके थोड़ी देर बाद वह चले गए. इस घटना के बारे में स्थानीय प्रशासन को किसी तरह की कोई सूचना नहीं है. वहीं, हेलीकॉप्टर के लैंड करते वक्त ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.