कामां (भरतपुर).क्षेत्र के एक गांव से हथियार के बल पर एक लड़की का अपहरण हो जाने के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश था और ग्रामीणों ने मातुकी गांव की विद्युत सप्लाई भी काट दी थी, जहां तीन दिन से मातुकी गांव में लोगों के सामने विद्युत सप्लाई नहीं होने के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद डीएसपी प्रदीप यादव ने आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता की और समझाइश की गई. इसके बाद मंगलवार को गांव मातुकी की विद्युत सप्लाई चालू कराई.
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि गत दिनों कामां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की एक बालिका को मातुकी गांव के दो लोग हथियार के बल पर अपहरण कर ले गए, जिसका मामला कामां थाने में दर्ज किया गया था. वहीं बालिका के अपहरण को लेकर गांव के लोगों में खासा आक्रोश था और उन्होंने अपहरणकर्ताओं के गांव की विद्युत सप्लाई बाधित कर दी, जिसके बाद मंगलवार को गांव के सरपंच सहित मौजूदा लोगों से वार्ता की गई और उन्हें आश्वासन दिया गया कि अपहरणकर्ताओं के विरुद्ध तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर बालिका को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से शीघ्र मुक्त करा लिया जाएगा.