कामां (भरतपुर).कामां के गांव घाटा में लोगों को अपने बिल भरने के बाद भी बिजली उपलब्ध नहीं हो रही. लगातार वह लोग विद्युत विभाग कार्यालय के चक्कर काटते काटते परेशान हो गए. ऐसे में परेशान होकर गांव के लोग एसडीएम कार्यालय पहुंच गए, जहां उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए विद्युत सप्लाई चालू कराने की मांग की. जिस पर एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को तुरंत प्रभाव से विद्युत समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.
एसडीएम विद्युत सप्लाई चालू कराने की मांग की कामां क्षेत्र के गांव घाटा निवासी रमा देवी ने बताया कि गांव में करीब छह-सात महीने से बिजली नहीं आ रही है. गर्मी के चलते बूढ़े बच्चे जवान सभी परेशान हैं. यहां तक कि पानी की भी विकट समस्या उत्पन्न हो रही है. पशुओं को भी पानी पिलाने के लिए दूर दराज ले जाना पड़ता है. क्योंकि बिजली नहीं होने के चलते सभी पंप बंद है.
ये पढ़ें:भरतपुर : डीग में वाहन रैली निकालकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक
महिला ने बताया कि वे लोग लगातार विद्युत विभाग कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गए, लेकिन विभाग के अधिकारी संतोष पूर्ण जवाब ही नहीं देते हैं. जिसके बाद थक हार कर वह लोग एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे हैं और एसडीएम से गुहार लगाई है. एसडीएम ने लोगों की समस्या को सुनने के बाद तुरंत प्रभाव से विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अमित गौड को दूरभाष पर तीन दिन में विद्युत सप्लाई सुचारू करने के निर्देश दिए.
क्या है मामला....
बता दें कि बकाया बिल भुगतान नहीं होने के चलते विद्युत विभाग अधिकारी कर्मचारियों ने गांव घाटा से ट्रांसफार्मर उतार लिए थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने विद्युत बिल जमा करा दिए. जहां कुछ लोगों के विल शेष रह गए थे. इस कारण ग्रामीणों को विद्युत बीपी उपलब्ध नहीं कराई गई. जिसके चलते ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. ऐसे में एसडीएम ने विद्युत विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों ने विद्युत बिल जमा करा दिए हैं. उनके कनेक्शन सुचारू किए जाएं, जिससे गर्मी के मौसम में वह परेशान न हो.