राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर के कामां में ग्रामीणों ने नहीं कराए बकाया बिल जमा, विद्युत विभाग ने उतारे ट्रांसफार्मर - भरतपुर बिजली सामाचार

भरतपुर के कामां में ग्रामिण क्षेत्रों में बिजली का बिल बकाया होने के चलते विद्युत विभाग ने अभियान चलाते हुए गांव से करीब 9 विद्युत ट्रांसफार्मर उतार लिए है. बता दें की इस गांव में विद्युत विभाग का करीब 14 लाख रुपए का बिल बकाया है. बिलों का भुगतान समय पर नहीं करने की वजह से विद्युत विभाग ने यह कार्रवाई की है.

भरतपुर बिजली सामाचार, electricity news of bharatpur, राजस्थान सामाचार, rajasthan news
विद्युत विभाग ने उतारे ट्रांसफार्मर

By

Published : Feb 5, 2020, 8:05 AM IST

कामां (भरतपुर).कामां विद्युत विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में बकाया बिजली के बिल के चलते अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत पालड़ी, सहेड़ा, ऐचबड़ा, गांवड़ी, गांव से करीब 9 विद्युत ट्रांसफार्मर उतार लिए गए हैं. विद्युत विभाग की ओर से की गई इस कार्रवाई के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मच गया.

विद्युत विभाग ने उतारे ट्रांसफार्मर

जयपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता आनंद तिवारी ने बताया कि विद्युत विभाग की ओर से उपभोक्ताओं पर बकाया बिल चल रहे हैं. कुछ उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमां नहीं किया है. जिसके लिए एक्सईएन यशपाल सिंह के नेतृत्व में विभाग ने विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत कामां क्षेत्र के गांव पालड़ी से तीन, सहेड़ा गांव से 16 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर, सबलगढ़ से 5 केवी का 2 विद्युत ट्रांसफार्मर, ऐचवाड़ा से 5 केवी का एक विद्युत ट्रांसफार्मर और गांवड़ी गांव से 15 केवी का 2 विद्युत ट्रांसफार्मर उतारे गए हैं.

पढ़ेंः भरतपुरः कोचिंग में घुसकर छात्र की सरियों से पिटाई, गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का थाने पर हंगामा

बता दें की इस गांव में विद्युत विभाग का करीब 14 लाख रुपए का बिल बकाया है. जिसके चलते पूर्व में ग्रामीणों को कई बार बिल जमा कराने के लिए अवगत भी कराया गया था लेकिन ग्रामीणों ने बिल जमा नहीं कराया. जिसके चलते विद्युत विभाग की तरफ से अभियान चलाकर ट्रांसफार्मर उतारे गए. अभियान के दौरान होती लाल शर्मा और विद्युत थाना डीग के पुलिसकर्मी सहित कामां और जुरहरा के विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे. विद्युत ट्रांसफार्मर उतारने के बाद गांव अंधेरे में डूब गया है. वहीं इस वजह ग्रामीणों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details