राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: खेत पर कृषि कार्य करते समय एक व्यक्ति की मौत - person was doing agricultural work on farm

भरतपुर में खेत पर चारा काटने गए एक व्यक्ति की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

भरतपुर की खबर, bharatpur news, जहरीला कीड़ा काटने से अधेड़ की मौत, person was doing agricultural work on farm

By

Published : Sep 30, 2019, 3:41 PM IST

डीग (भरतपुर). उपखंड क्षेत्र के गांव नारायणा कटता में सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति की मौत खेत पर कृषि कार्य करते समय जहरीले कीड़े के काटने से हुई .जानकारी के मुताबिक मृतक सुघड़ सिंह पुत्र खचेड़ी जाट निवासी सोमवार सुबह 6:30 बजे खेत में चारा काटने गया था. जब उस व्यक्ति को काफी देर हो गई तो घरवालों का ध्यान इस तरफ गया और उन्होंने 9 बजे मृतक के बच्चों को चारा लेने भेजा. बच्चे खेत पहुंचे तो वहां का दृश्य देख हैरान रह गए.

जहरीले कीड़े के काटने से एक व्यक्ति की हो गई मौत

उन्होंने देखा कि व्यक्ति खेत पर बेसुध पड़ा है. इस पर बिना देर किए इसकी सूचना घरवालों को दी. इसके बाद उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:बूंदी में मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार की टीम ने देखी भूमि, चयन पर मंथन जारी

फिलहाल मृतक का शव डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव, परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इसके अलावा मामले को लेकर परिवारजनों ने पुलिस थाने में तहरीर दी है और पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details