राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur Murder Case : बड़े भाई ने फसल बंटवारे के लिए छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - छोटे भाई की हत्या

भरतपुर में बाजरे की फसल के बंटवारे को लेकर एक भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस सोमवार को मथुरा स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.

Bharatpur Murder Case
Bharatpur Murder Case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 9, 2023, 9:20 PM IST

भरतपुर.उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव ताखा में चार दिन पहले शराब के नशे में अपने छोटे भाई पर हमला कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी बड़े भाई को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रविवार रात को मथुरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर कहीं भागने की फिराक में था. वहीं, आरोपी ने बाजरे की फसल के बंटवारे को लेकर छोटे भाई की हत्या की थी.

थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि पकड़े गए हत्या आरोपी लोकेश (28) पुत्र पूरन सिंह जाट निवासी ताखा ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका उसके छोटे भाई धनवीर से बाजरा के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था. शराब के नशे में आपा खोकर घर में सो रहे भाई के सिर पर गुस्से में डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें -Kota Crime : मेड़बंदी पर गड्ढा खोदने को लेकर विवाद, भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि वो मथुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कहीं जाने के लिए आएगा. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया गया. बताते चलें कि घटना के संबंध में मृतक धनवीर के पिता पूरनसिंह पुत्र राधाकृष्ण निवासी ताखा ने थाना उद्योगनगर को एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की थी कि उसका बड़ा बेटा लोकेश बयाना में लोहे की सैट्रिंग का काम करता है और छोटा बेटा धनवीर ट्रक ड्राइवरी का काम करता है.

रिपोर्ट में लिखा था कि बड़ा बेटा लोकेश 6 अक्टूबर को शाम को 8-9 बजे शराब पीकर घर आया था.रात में किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर लोकेश ने अपने छोटे भाई धनवीर के साथ मारपीट की. जिसमें गंभीर चोट आने से धनवीर की मौत हो गई. इसके आरोपी घर से फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details