राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: जमीन विवाद में फायरिंग, 8 लोग घायल - भरतपुर में फायरिंग

भरतपुर के कामां में जमीन विवाद को लेकर आपसी रंजिश के चलते फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां पर फायरिंग के दौरान आठ लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज जारी है.

Eight people injured  firing in land dispute  भरतपुर की ताजा खबरें  कामां न्यूज  जमीन विवाद  फायरिंग  भरतपुर में फायरिंग  firing in bharatpur
जमीन विवाद में फायरिंग

By

Published : Jun 11, 2021, 4:28 PM IST

कामां (भरतपुर).आपसी रंजिश को लेकर कामांं डीग रोड अस्पताल के पास बोलेरो सवार व्यक्तियों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. युवक भागने लगा तो उस पर फायरिंग कर दी, जिससे उसके पैर में गोली लगने से वहीं गिर गया. ऐसे में राहगीर ने कामां अस्पताल में भर्ती करवाया.

सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया. विवाद के चलते मुल्लाका गांव में भी तनाव की स्थिति बन गई, जहां एक पक्ष ने गांव में भी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें पांच से अधिक लोग घायल हो गए. गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया.

डीएसपी और थानाधिकारी का बयान...

कामां थानाधिकारी जमील खान ने बताया, कामां थाना क्षेत्र के मुल्लाका गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते शुक्रवार को बने सिंह पक्ष के आठ लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें कामां अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:प्रॉपर्टी कारोबारी की ऑफिस पर दिनदहाड़े हमला कर 18 लाख की डकैती, 5 लोग घायल

सूचना मिलते ही डीएसपी प्रदीप यादव भी गांव में पहुंच गए और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. कामां थानाधिकारी ने बताया, विवाद के चलते बने सिंह पक्ष के घनश्याम पुत्र गज्जू, देवी राम उर्फ पप्पा पुत्र जगन, गोपाल पुत्र जौहरी, कल्लू पुत्र जौहरी, शिवराम पुत्र जीतराम, सचिन पुत्र राजू, क्षमा पुत्री रामनवास, उमेश पुत्र कल्लू फायरिंग और विवाद के चलते घायल हो गए हैं, जिन्हें कामां अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details