राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मैं 10वीं फेल हूं...शिक्षा ही सबकुछ नहीं होती...संस्कार अहम होते हैंः भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली - Loksabha Election

भरतपुर लोक सभा सीट 2008 में परिसीमन के बाद अनुसूचित जाति के लिए रिज़र्व कर दी गयी है.

भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली

By

Published : Apr 6, 2019, 10:04 PM IST

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर लोक सभा सीट से भाजपा ने रंजीता कोली को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. 39 वर्षीय भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली बयाना-धौलपुर सीट से तीन बार भाजपा सांसद रहे गंगा राम कोली की पुत्रवधु हैं.

रंजीता कोली कक्षा 10 फ़ैल है और जब मीडिया ने टिकट मिलने व विकास के मुद्दों पर चुनाव जीतने की रणनीति के बारे में रंजीता कोली से सवाल किये तो वह मीडिया के सवालों का जबाब देने के लिए इधर-उधर झांकने लगीं. वहीं उनके समर्थक जबाब देने के लिए उनको समझाते रहे.

वीडियोः भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली के साथ Exclusive बातचीत

भरतपुर लोक सभा सीट 2008 में परसीमन के बाद अनुसूचित जाति के लिए रिज़र्व कर दी गयी है. जहां करीब 6 दिन पहले कांग्रेस ने अभिजीत कुमार जाटव को अपना प्रत्याशी घोषित किया था वहीं लम्बे इन्तजार के बाद भाजपा ने नए चेहरे रंजीता कोली को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

भरतपुर लोकसभा सीट पर अब मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी रिटायर्ड आईआरएस अभिजीत कुमार जाटव और भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली के बीच है. रंजीता कोली से जब पुछा गया की आपने आगे पढ़ाई क्यों नहीं की तो उनका कहना था की पढ़ाई सब कुछ नहीं होती संस्कार अहम होते हैं. उनसे पुछा गया की सांसद बनने के बाद आप जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठाएंगी तो वे ज्यादा कुछ बोल नहीं पाई. उनके जवाब में कोई विजन नजर नहीं आया.

जब कोली से सवाल पूछे गये की वर्तमान भाजपा सांसद के कार्यकाल के दौरान क्या काम अधूरे रहे जिनको आप पूरा करना चाहेंगी तो वह कुछ जबाब नहीं दे सकी. मीडिया ने जब उनसे चुनाव लड़ने व विकास किस तरह करेंगी के कई सवाल पूछे तो वह हर सवाल का जबाब ढूढ़ने के लिए इधर-उधर अपने कार्यकर्ताओं का सहारा लेते हुए दिखाई दीं.

रंजीता कोली के पति का नाम हेमचंद कोली है जो खुद 8 पास बताए जा रहे हैं. रंजीता के पति तेल मिल के मालिक हैं. लेकिन रंजीता कोली के ससुर गंगा राम कोली पूर्व में बयाना-धौलपुर लोकसभा सीट (अब भरतपुर) से तीन बार (1991 से 2002 तक) भाजपा सांसद रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details