राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SPECIAL : ERCP पर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग, आगामी विधानसभा चुनाव का मुद्दा होगा ईआरसीपी - राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 व ईआरसीपी मुद्दा

कहते हैं जल है तो जीवन है परंतु राजस्थान में जल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर राजनीति गरमाती जा रही है. 2017 में बने इस प्रोजेक्ट पर कांग्रेस और भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. परंतु जनता केवल और केवल भगवान भरोसे है. हालांकि जब यह योजना बनाई गई थी तब इसके निर्माताओं की सोच को लोगों ने सराहा था. साथ ही उम्मीद जगी थी कि पानी की समस्या का आजीवन हल निकलेगा परंतु यह प्रोजेक्ट राजनीति की भेंट चढ़ती दिख रही है. यदि आगामी चुनाव में यह मुद्दा बना तो राजनीतिक दलों के लिए मुसीबत बन जाएगी.

BJP vs Congress on ERCP
ईआरसीपी पर कांग्रेस बनाम भाजपा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2023, 8:09 AM IST

Updated : Aug 25, 2023, 9:08 AM IST

ERCP पर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग

भरतपुर.विधानसभा चुनाव 2023 की रणभेरी बज चुकी है सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने अब दिल्ली और जयपुर जैसे महानगरों से निकलकर छोटे-छोटे शहर और कस्बों की दूरी नापना शुरू कर दिया है. लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की किस्मत का फैसला पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की जनता तय करेगी. पूरे राजस्थान की कुल जनसंख्या की 40% आबादी इन 13 जिलों में रहती है. इन जिलों की 3.50 करोड़ जनता बीते 6 साल से ईआरसीपी के धरातल पर साकार होने की उम्मीद लगाए बैठी है. लेकिन इस योजना को भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का जरिया बना लिया. दोनों पार्टियों ने केवल इस योजना को फुटबॉल बना दिया बल्कि जनभावनाओं को भी दरकिनार कर दिया. अब आगामी विधान सभा चुनावों में यही ईआरसीपी मुद्दा पूर्वी राजस्थान के साथ पूरे प्रदेश का भविष्य तय करेगा.

ईआरसीपी के मुख्य प्वाइंट

ये है योजना और उसका उद्देश :पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का उद्देश्य दक्षिणी राजस्थान की चंबल, कुन्नू, पार्वती, काली सिंध और उसकी सहायक नदियों के बरसात के पानी को इकट्ठा करना है. इन नदियों के बरसाती जल को पूर्वी राजस्थान की बनास, बाणगंगा, मोरेल, गंभीर और पार्वती नदियों में पहुंचाना है. योजना का उद्देश्य है कि वर्ष 2051 तक इन नदियों के पानी का उपयोग राजस्थान के 13 पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी जिलों की पेयजल, औद्योगिक और कृषि की जरूरत को पूरा किया जाएगा.

परियोजना के फायदे

पढ़ें सीएम अशोक गहलोत ने ERCP के लिए पीएम मोदी को बताया जिम्मेदार, केंद्र से की जातिगत जनगणना की मांग

ये जिले होंगे लाभान्वित :इस योजना से प्रदेश के भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, अलवर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, अजमेर, टोंक और जयपुर जिलों को पानी मिलेगा. इस योजना के तहत 13 जिलों के 3.50 करोड़ लोगों को पीने के पानी के साथ ही 2 लाख हैक्टेयर नया सिंचाई क्षेत्र सृजित करना और 80 हजार हैक्टेयर क्षेत्र को स्थिरीकरण प्रदान करने की योजना थी.

पढ़ेंईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने केंद्र सरकार से की मांग

अब तक ईआरसीपी :असल में वर्ष 2017 में वसुंधरा सरकार ने ईआरसीपी योजना तैयार की थी. इस योजना को तैयार कर इसे जांच और अनुमति के लिए भारत सरकार को भेजा गया. लेकिन अगस्त 2018 में केंद्रीय जल आयोग ने जरूरी संशोधनों के लिए इसे वापस राज्य सरकार को भेज दिया. उसके बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार आ गई. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार के अन्य मंत्रियों का कहना है कि इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जाए लेकिन भारत सरकार ने इस ओर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में इस योजना पर 1000 करोड रुपए खर्च हो चुके थे. जबकि गहलोत सरकार के समय में 700 करोड रुपए खर्च हो चुके हैं. साथ ही 13,800 करोड़ के कार्य कराने की घोषणा भी की जा चुकी है.

पढ़ेंERCP को कांग्रेस ने बनाया मुद्दा, लेकिन अपनी ही योजना से वसुंधरा राजे ने क्यों किया किनारा..?

भाजपा के आरोप:हाल ही में भरतपुर आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना था कि राजस्थान की मौजूदा सरकार की लापरवाही की वजह से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं मिल सका. मंत्री शेखावत का आरोप था कि राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के लिए कई जरूरी कार्य नहीं किए गए. न तो परियोजना के लिए तकनीकी स्वीकृति ली गई, न ही पर्यावरण क्लीयरेंस लिया गया, न इन्वेस्टमेंट क्लीयरेंस लिया और न ही वाइल्डलाइफ क्लीयरेंस लिया गया. राजस्थान सरकार ने पहला चरण ही पूरा नहीं किया. यहां तक कि 10 बैठकों में से राज्य सरकार का कोई मंत्री बैठक में नहीं पहुंचा. ऐसे में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना संभव ही नहीं था.

पढ़ें Politics on ERCP: शेखावत नहीं चाहते ईआरसीपी का श्रेय वसुंधरा और पूनिया को मिले, इसलिए डाल रहे रोड़ा- सुभाष गर्ग

कांग्रेस का आरोप :ईआरसीपी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के तमाम नेता और मंत्री भाजपा पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे हैं. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आरोप है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री खुद राजस्थान के रहने वाले हैं, बावजूद इसके ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करवा पाए. मुख्यमंत्री गहलोत का कहना था कि 6 फरवरी 2020, 9 जुलाई 2020, 14 जुलाई 2020, 20 जुलाई 2020, 26 अक्टूबर 2020 और 27 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का आग्रह किया गया.

पढ़ें सीएम गहलोत का बड़ा बयान: ईआरसीपी को लेकर जल शक्ति मंत्री दिखा रहे निकम्मापन, PM Modi भी वादा भूले

आगामी चुनावों पर असर :बीते 6 साल में ईआरसीपी योजना को साकार करने में विफल रहीं, भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक पार्टियों से जनता को निराशा हाथ लगी है. बता दें कि पूर्वी राजस्थान के इन 13 जिलों में पूरे राजस्थान की 40% आबादी (3.50 करोड़) निवास करती है. परियोजना को लेकर लगातार राजनीति होती रही, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जाते रहे. अब आगामी चुनावों में पूर्वी राजस्थान में ईआरसीपी ही प्रमुख मुद्दा बनना लगभग तय है. ऐसे में अब पूर्वी राजस्थान की जनता चुनावों का रुख और राजनीतिक पार्टियों का भविष्य तय करेगी.

Last Updated : Aug 25, 2023, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details