भरतपुर.चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाने और प्रत्याशियों व उनके समर्थकों पर सख्त निगरानी रखने के लिए चुनाव आयोग ने एक नई तकनीक इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ESMS) एप शुरू किया है. आदर्श आचार संहिता के दौरान यदि एफएसटी व एसएसटी टीम की ओर से कैश, शराब, हथियार और ड्रग्स की जब्ती की जाती है तो उसका ऑनलाइन रिकॉर्ड भी रखा जाएगा. इस संबंध में शुक्रवार शाम को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए ईएसएमएस (चुनावी जब्ती प्रबंधन प्रणाली) एप्लीकेशन के उपयोग, ईएसएमएस की प्रक्रिया और जब्ती की कार्रवाई के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि चुनाव में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने एक नई तकनीक इजाद की है. मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन-बल और चुनावी प्रलोभनों के इस्तेमाल पर इससे नज़र रखी जा सकती है. ईएसएमएस ऐप पर नकद, शराब और अन्य ड्रग्स की एंट्री करनी होगी, यदि आचार संहिता के दौरान एफएसटी, एसएसटी टीम की ओर से नकदी, शराब, हथियार आदि जब्त किए जाते हैं, तो उनका रिकॉर्ड भी ऑनलाइन रखा जाएगा. इतना ही नहीं इस एप से ऐसे अपराधों के खिलाफ केंद्रीय और राज्य प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से की गई कार्रवाई की निगरानी भी की जा सकेगी.