भरतपुर.जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में स्टेट मेगा हाईवे 45 भुसावर-छौंकरवाडा मार्ग पर गांव छौंकरवाडा कलां स्थित शराब ठेका के समीप सोमवार देर रात शराब के नशे में बाइक सवारों ने एक राहगीर को टक्कर मार दी. जिससे राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार आरोपी मौके से भाग निकले. इसके बाद घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस ने मृतक का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी अनुसार गांव छौंकरवाडा कलां स्थित शराब ठेका के पास बाइक सवार दो लोग रात करीब 9 बजे शराब पीकर अपनी ससुराल छौंकरवाड़ा आए थे. इस दौरान गांव छौंकरवाडा कलां निवासी बबली शौच करके अपने घर की लौट रहा था और बाइक सवारों ने उसे टक्कर मार दी.