राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: 400 किलो गांजा तस्करी में 4 महीने से फरार चल रहा तस्कर गिरफ्तार

भरतपुर के कामां में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को नूंह मेवात (हरियाणा) इलाके से गिरफ्तार किया गया.

तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, Trafficking accused arrested
मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Aug 16, 2020, 6:27 PM IST

कामां (भरतपुर). थाना पुलिस ने चार माह से फरार मादक पदार्थ गांजे की तस्करी के कुख्यात अपराधी को हरियाणा के नूंह मेवात से दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं. जहां पुलिस ने उसे 2 दिन के रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया है. जिससे कई और खुलासे होने की संभावना जताई गई है.

मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला गिरफ्तार

कामां थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी रवि कटारा ने बताया कि 25 मार्च देर रात्रि को धिलावटी बॉर्डर पर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजे से भरे हुए एक ट्रक को जब्त किया था. जिससे भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया. जिसमें 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भरतपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ेंःराजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1287 नए केस, 16 की मौत

जिसमें थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र शर्मा, एएसआई हरवीर सिंह, कांस्टेबल अजय सिंह, कांस्टेबल गोविंद सिंह, कांस्टेबल जोगिंदर सिंह की एक स्पेशल टीम डीएसपी प्रदीप यादव के सुपर विजन में गठित की गई थी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर कुख्यात अपराधी घनश्याम उर्फ धारा को टीम द्वारा दबिश देकर नूंह मेवात से गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है. जिसमें कई और खुलासे आरोपी से होने की पुलिस ने संभावना जताई है.

क्या था पूरा मामला

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आंध्र प्रदेश से करीब 650 किलोमीटर चलकर कंटेनर गाड़ी आई थी. जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुख्यालय स्टेट क्राइम ब्रांच पुलिस पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपी आंध्र प्रदेश के काकुलम कंटेनर गाड़ी में भारी मात्रा में मादक पदार्थ की राजस्थान में सप्लाई करने के लिए ला रहे थे. जिस पर मुखबिर से सूचना मिली. जिसके बाद स्टेट क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम के प्रभारी जितेंद्र गंगवानी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया.

राजस्थान-उत्तर प्रदेश सीमा धिलावटी बॉर्डर पर भेजी गई. जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से 25 मार्च रात्रि को मुखबिर की सूचना अनुसार आ रहे कंटेनर गाड़ी को पुलिस ने रोककर पूछताछ की, तो उन्होंने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए रोक लिया. गाड़ी में हरियाणा के नूंह मेवात निवासी सैफुल मेव, शकील मेव, रफीक मेव, जफरू मेव कंटेनर गाड़ी में बैठे हुए थे. जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस ने गाड़ी को चेक किया, तो एक बैरिक में कुछ नजर नहीं आया.

पढ़ें-आज से वैष्णो देवी यात्रा शुरू, रोजाना दो हजार तीर्थयात्रियों की अनुमति

जांच करने पर कैंटर की छत पर 2 फीट छोटी मिली. जिस पर छत पर चढ़कर देखा तो कंटेनर की छत पर गुप्त रूप से केवल बनाई गई लोहे की प्रत्येक खोल कर जांच की गई तो उसके अंदर 141 छोटे-बड़े पैकेट में करीब 400 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला था. जिसमें चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं शेष आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया. जिसमें आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details