भरतपुर.प्रदेश के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शानिवार को जिले के आरबीएम अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए भरतपुर पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार के बजट पर कहा कि मुझे इस बजट से बिलकुल उम्मीद नहीं है. देश में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है, जिसके चलते युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. वहीं गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार हेल्थ और एजुकेशन के क्षेत्र में केंद्र सरकार राज्यों को सौ प्रतिशत फाइनेंस दे. जिससे देश के युवाओं के भविष्य में सुधार किया जा सके.
कोरोना वायरस को लेकर अस्पतालों में अलर्ट...
वहीं चीन की महामारी कोरोना वायरस पर बोलते हुए कहा कि इस बीमारी को लेकर राज्य में एडवाइजरी जारी कर दी है और सभी बड़े अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल के सभी वार्डों को सुरक्षित कर दिया गया है और जो लोग चीन से आ रहे हैं. उनकी स्क्रीनिंग करके उनको भर्ती किया जा रहा है. इसके अलावा लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति जागरुक किया जा रहा है.