कामां (भरतपुर).उत्तर भारत का सबसे प्रसिद्ध भोजन थाली मेला और कुश्ती दंगल का शुभारंभ भादो की दूज के दिन होना था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कुश्ती दंगल का आयोजन नहीं हुआ. कस्बा के समाजसेवी विजय मिश्रा द्वारा लाल दरवाजा स्थित गणेश मंदिर पर गणेश पूजन कर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए पूजा अर्चना की गई. कस्बा के समाजसेवी विजय मिश्रा ने बताया कि कामां क्षेत्र में आयोजित होने वाला भोजन थाली मेला और कुश्ती दंगल उत्तर भारत का सबसे प्रसिद्ध है, जिसके शुभारंभ भादो की दूज के दिन गणेश पूजन के साथ किया जाता है.
इस बार कामां नगर पालिका गणेश पूजा नहीं की, क्योंकि कोरोना की वजह से कुश्ती दंगल का आयोजन तो हो नहीं रहा, जिसे लेकर आमजन द्वारा कस्बा के लाल दरवाजा स्थित गणेश मंदिर पर पूजा अर्चना कर वर्षों की परंपरा को बरकरार रखा है. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए भी भी पूजा अर्चना की गई है. वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार भोजन थाली मेला एवं कुश्ती दंगल का आयोजन नहीं किया जा रहा है.