डीग (भरतपुर).कोरोना काल में सरकार की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. जिसके चलते खेलकूद प्रतियोगिताएं भी नहीं हो सकी. डीग के बहज गांव में प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर आने वाला खर्च अब स्कूल को दान दे दिया गया है. इस राशि से स्कूल में बच्चों के लिए कक्षाओं का निर्माण करवाया जाएगा. ग्रामीणों की तरफ से 3 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्कूल को दान दी गई है.
ग्रामीणों ने 3 लाख 50 हजार की राशी स्कूल को दान दी है पढ़ें:जनता से किए कितने वादों को राजस्थान सरकार ने किया पूरा, गांधी जयंती के दिन बताएंगे: अजय माकन
रक्षाबंधन के पर्व पर लाखों रुपए खर्च कर दंगल सहित अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं का गांव बहज में आयोजन कराने की परंपरा काफी पुरानी है. कोरोना के चलते इस बार दंगल सहित अन्य खेलकूद प्रतियोगिताएं नहीं हो सकी. ग्रामीणों ने अच्छी पहल करते हुए प्रतियोगिताओं के आयोजन पर खर्च होने वाले 3 लाख 50 हजार रुपए गांव के राजकीय स्कूल में विकास के लिए दान दिए हैं. बहज पीईईओ ने बताया कि ग्रामीणों की अनूठी पहल के साथ दान दी गई राशि से स्कूल में कक्षाओं का निर्माण करवाया जाएगा.
वर्ष 2019 में 12वीं कला वर्ग में 95 एवं दसवीं में 89 फीसदी परिणाम के साथ स्कूल में नामांकन अभियान के शुरुआती दिनों में ही 37 फीसदी नामांकन होने से स्कूल का भवन छोटा पड़ गया था. स्थिति यह हो गई कि बच्चों की क्लास खुले आसमान में लगानी पड़ गई थी. जिसके बाद स्कूल प्रशासन को एडमिशन पर रोक लगानी पड़ी थी.