कामां (भरतपुर). मेवात क्षेत्र के सोलपुर पीली एवं घघवाड़ी के जंगल में सुबह 25 वर्षीय युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कैथवाडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी.
कैथवाडा थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि मृतक युवक की पहचान कैथवाडा के हाजी बास निवासी नसीम पुत्र इसाक (25 वर्ष) के रूप में की गई है. मृतक युवक के परिवारजनों से जानकारी करने पर पता चला कि युवक नशे का आदी था. वह शनिवार को घर से लापता हो गया था. परिवार के लोग लगातार उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था. रविवार सुबह जंगल में उसका शव मिला. शव के पास युवक की बाइक खड़ी हुई थी और नशीले पदार्थ भी पाए गए हैं.