राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला एसपी और आईजी ने किया डीग थाने का औचक निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश - डीग थाने का औचक निरीक्षण

मंगलवार को नए आईजी प्रशन्न कुमार खमेसरा और एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने भरतपुर के डीग पहुंचे. जहां उन्होंने कोतवाली कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जरूरी जानकारी लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

भरतपुर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
जिला एसपी और आईजी ने किया डीग थानों का निरीक्षण

By

Published : Jan 19, 2021, 4:59 PM IST

डीग (भरतपुर).जिले के नए आईजी प्रशन्न कुमार खमेसरा और एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई पदभार संभालने के बाद पहली बार डीग पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोतवाली कार्यालय का निरीक्षण भी किया.

जिला एसपी और आईजी ने किया डीग थानों का निरीक्षण

वहीं आईजी और एसपी ने उपखंड क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडिशनल एसपी बुगलाल मीणा, सीओ मदनलाल जैफ और एसएचओ हवा सिंह से जानकारी ली. साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्यशैली में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आईजी प्रशन्न कुमार खमेसरा ने डीग सर्किल के औचक निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को बताया कि पदभार संभालने के बाद क्षेत्र की जानकारी के उद्देश्य से अधिकारियों से चर्चा की गई है.

पढ़ें-सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन जागरूकता रथ रवाना, यातायात नियमों के प्रति लोगों को करेगा जागरूक

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान इस वर्ष जो नवाचार किए गए हैं उनके माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. आईजी खमेसरा ने कहा कि क्षेत्र की चौकियों से जो जाब्ता हटाया गया था वहां दूसरे थानों से जब्ता पुनः लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details