डीग (भरतपुर).जिले के नए आईजी प्रशन्न कुमार खमेसरा और एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई पदभार संभालने के बाद पहली बार डीग पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोतवाली कार्यालय का निरीक्षण भी किया.
वहीं आईजी और एसपी ने उपखंड क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडिशनल एसपी बुगलाल मीणा, सीओ मदनलाल जैफ और एसएचओ हवा सिंह से जानकारी ली. साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्यशैली में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आईजी प्रशन्न कुमार खमेसरा ने डीग सर्किल के औचक निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को बताया कि पदभार संभालने के बाद क्षेत्र की जानकारी के उद्देश्य से अधिकारियों से चर्चा की गई है.