कुम्हेर(भरतपुर). जिले के पटवार मंडल पीढ़ी पटवारी जितेंद्र सिंह के खिलाफ गंभीर शिकायत मिलने पर जिला कलेक्टर भरतपुर नथमल डिडेल ने पटवारी को निलंबित कर दिया है. जिसे लेकर राजस्थान पटवार संघ कुम्हेर के अध्यक्ष पूरन सिंह के नेतृत्व में पटवारियों ने उपखंड अधिकारी कुम्हेर सुशीला मीणा को ज्ञापन सौंपा है.
डीएम ने किया पटवारी को निलंबित ज्ञापन में बताया गया है कि तहसीलदार कुम्हेर धीरेंद्र कर्दम ने गलत शिकायत कर पटवारी को निलंबित कराया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पटवारी का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो पटवार संघ के सभी कर्मचारी कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करेंगे.
भरतपुर नगर निगम का होगा ड्रोन सर्वेक्षण, राज्यमंत्री ने की शुरुआत...
भरतपुर शहर की जनता को अब जल्द ही गंदगी, टूटी सड़कें और जलभराव सहित सभी तरह की समस्याओं से निजात मिलेगी. शहर में जगह-जगह गंदगियों के ढेर लगे रहते हैं. उस गंदगी को वहां से उठाया गया या नहीं, इस बात का पता निगम के अधिकारियों को अपने कार्यालय में बैठे लग जाएगा.
पढ़ें:जोधपुर में एक के बाद एक तीन भाइयों की मौत, 28 दिनों में एक पीढ़ी को लील गया कोरोना
भरतपुर पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई, दागी 20 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर...
जिले में पुलिस अधीक्षक ने दागदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने लंबे समय से मलाईदार पॉइंट पर लगे 20 यातायात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. इतना ही नहीं शिकायत के आधार पर लाइन हाजिर किए गए इन यातायात पुलिसकर्मियों को अब भविष्य में कभी भी यातायात शाखा में फिर से नहीं लगाया जाएगा.