राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: सरकारी वेंटिलेटर का निजी अस्पताल संचालक नहीं वसूलेंगे मरीजों से शुल्क, कलेक्टर ने की निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक - भरतपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

भरतपुर में मंगलवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुधारने में निजी चिकित्सालयों के समन्वय के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई. बैठक में कलेक्टर ने बताया कि निशुल्क दवाई इंजेक्शन और वेंटिलेटर उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही कहा कि यह अस्पताल किसी भी मरीज से सरकारी वेंटिलेटर का शुल्क नहीं वसूलेंगे.

bharatpur latest news  rajasthan latest news
सरकारी वेंटिलेटर का निजी अस्पताल संचालक नहीं वसूलेंगे मरीजों से शुल्क

By

Published : May 11, 2021, 9:29 PM IST

Updated : May 11, 2021, 11:25 PM IST

भरतपुर.जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार शाम को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुधारने में निजी चिकित्सालयों के समन्वय और सहयोग के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार निजी चिकित्सालयों के मांग के आधार पर निशुल्क दवाई इंजेक्शन और वेंटिलेटर उपलब्ध कराए जाएंगे. लेकिन ये अस्पताल किसी भी मरीज से सरकारी वेंटिलेटर का शुल्क नहीं वसूलेंगे.

सरकारी वेंटिलेटर का निजी अस्पताल संचालक नहीं वसूलेंगे मरीजों से शुल्क

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने निजी चिकित्सालयों के प्रभारियों से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड महामारी के दौर में मानवता को बचाने और संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाए रखते हुए पूर्ण सहयोग करें.

पढ़ें:मंत्री भजनलाल जाटव ने 18+ की वैक्सीनेशन के लिए की 3 करोड़ रुपए देने की घोषणा

इसके अलावा जिला कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की यह मंशा है कि हम आपसी समन्वय से कोविड संक्रमितों से कोविड संक्रमितों का उपचार कर जीवन को सुरक्षित रखे और कोविड संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर को कम से कम स्तर पर लाया जाए.

इसके लिए राज्य सरकार की ओर से सरकारी चिकित्सा संस्थानों में अधिशेष वेटिंलेटरों और कंसंट्रेटरों का पूर्ण उपयोग के साथ संक्रमितों के जीवन की रक्षा के लिए निशुल्क निजी चिकित्सा संस्थानों की मांग के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ऐसे वेंटीलेटरों और उपकरणों के उपयोग करने वाले रोगियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. बैठक में एडीएम प्रशासन बीना महावर, एडीएम शहर के.के गोयल आदि उपस्थित रहे.

Last Updated : May 11, 2021, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details