डीग (भरतपुर). जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने गुरुवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जनरल वार्ड, लेबर रूम के साथ सोनोग्राफी कक्ष का निरीक्षण किया. साथ ही बीसीएमओ डॉ. हिमांशु पाराशर से टीकाकरण के बारे में जानकारी भी ली.
जिला कलेक्टर ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हमारे जिले में कोरोना संक्रमण बहुत ज्यादा फैला हुआ है. जिसके लिए हमारी डॉक्टर्स की टीम बेहतर कार्य कर रही है. साथ ही कोरोना से हमारे जिले में मृत्यु की दर भी बहुत कम है.
वहीं मुख्यमंत्री का निर्देश है कि कोरोना के साथ अन्य बीमारियों पर भी ध्यान दिया जाए. जिनमें टीवी, कैंसर, डायबिटीज जैसे रोग हैं. जिसके तहत गुरुवार को सीएचसी का दौरा किया है. वहां मौजूद लोगों ने अस्पताल में डॉक्टरों के पद रिक्त होने के बारे में बताया, ऐसे में कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और मंत्री से इस बारे में बात की है, जल्द ही डॉक्टर्स की कमी पूरी की जाएगी.
पढ़ें-अलवर की नवनियुक्त SP तेजस्विनी गौतम ने ग्रहण किया पदभार
इसके साथ ही कस्बे के धोबी मोड़ पर ब्रज चौरासी कोस के अंतर्गत अधूरे पड़े सीसी सड़क निर्माण पर उन्होंने कहा कि तहसीलदार से इस समस्या के बारे में बात करूंगा. जिससे जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जा सके.