डीग (भरतपुर). किले की खाई में शनिवार शाम 16 वर्षीय किशोर ने तालाब में कूदकर आत्महत्या (Teenage boy found dead in pond in Dig) कर ली. परिजनों ने बताया कि वो मानसिक रूप से बीमार था और उसको दौरे भी आते थे. किशोर अपने परिजनों से झगड़ा कर घर से निकला था और उसने तालाब में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. नगरपालिका कर्मचारियों ने घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला. इस दौरान पुलिस मौके पर मौजूद रही.
Dig Suicide Case: किशोर ने तालाब में कूद कर की आत्महत्या, शव निकाला बाहर - ETV bharat Rajasthan news
डीग में मानसिक रूप से बीमार 16 साल के किशोर ने तालाब में कूद कर आत्महत्या (Teenage boy found dead in pond in Dig) कर ली. नगरपालिका कर्मचारियों ने घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला.
डीग में तालाब में कूदकर किशोर ने की आत्महत्या
किशोर को डीग कस्बे के राजकीय रेफरल चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस प्रशासन और डॉक्टरों के समझाने के बाद भी परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव परिजनों को सौंप दिया गया. मौके पर सीओ आशीष कुमार प्रजापत, एसआई अंतू लाल, हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह, मौके पर भारी पुलिस बल जाप्ता मौजूद रहा.
पढें. Suicide In Barmer: मां ने तीन बेटियों के साथ टांके में कूदकर दी जान