भरतपुर. जिले के डीग थाना क्षेत्र में शनिवार को डीआईजी लक्ष्मण गौड़ पहुंचे. जहां उन्होंने डीग वृताधिकारी क्षेत्र के परिवादियों की जनसुनवाई की. साथ ही डीआईजी लक्ष्मण गौड़ ने जनसमस्याओं के लंबित पड़े मामलों का शीघ्र निस्तारण और कानून व्यवस्था सुदृढ करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
डीआईजी लक्ष्मण गौड़ ने की जनसुनवाई डीआईजी लक्ष्मण गौड़ ने कहा कि डीग क्षेत्र में परिवादियों की जनसुनवाई के बाद लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जनसुनवाई में परिवादियों की संख्या कम होना यह दर्शाती है कि डीग क्षेत्र में ज्यादा लंबित प्रकरण नहीं हैं. पुलिस अपराधियों पर नजर रखे हुए है जिससे निश्चित रूप से कानून व्यवस्था से अपराधों में कमी आएगी. उन्होंने डीग वृत के लिए 60 पुलिस कर्मी देने की बात भी कही है.
परिवादियों की जनसुनवाई से पहले डीआईजी लक्ष्मण गौड़ ने पुलिस डीग थाना कोतवाली कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली. जहां इस दौरान रिकॉर्ड रूम और मैस का भी निरीक्षण किया जिसके बाद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
पढ़ें-'एक व्यक्ति एक पद' पर सचिन पायलट का जवाब, कौन किस पद पर रहेगा इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगी
वहीं इससे पूर्व डीआईजी लक्ष्मण गौड को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर पुलिस की एक टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. थाना कोतवाली कार्यालय में एडिशनल एसपी महेश मीणा और थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने डीआईजी लक्ष्मण गौड़ को साफा पहनाकर स्वागत किया. जहां इस दौरान थाना प्रभारी प्रेमसिंह भास्कर , नगर थाना प्रभारी कैलाश चंद मीणा और थाने के कई प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे.