राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

भरतपुर के कामां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान विधायक जाहिदा खान ने कहा जब-जब कामां क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक चुने गए हैं, तब-तब कामां क्षेत्र का विकास हुआ है. भाजपा सरकार ने कामां क्षेत्र की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया था.

Kaman Bharatpur News, विधायक जाहिदा खान, विकास कार्यों का लोकार्पण
भरतपुर के कामां में विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

By

Published : Jan 13, 2021, 1:14 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया है. इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक जाहिदा खान रहीं और समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधान और पीसीसी सदस्य जलीस खान ने की. समारोह की विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल थी.

पढे़ं:Exclusive: गुलाबपुरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष चेतन पेशवानी से बातचीत, कहा- निकाय चुनाव में बताएंगे गहलोत सरकार की उपलब्धियां

सरकारी अस्पताल में आयोजित समारोह में ऑक्सीजन प्लांट, आरओ वाटर प्लांट, 50 केवी जनरेटर, वाटर कूलर और लेवड़ा गांव में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया गया. इस दौरान विधायक जाहिदा खान ने समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कामां का सरकारी अस्पताल राजस्थान का दूसरा ऐसा अस्पताल है, जो अब क्रमोन्नत होकर 100 बेड का हो चुका है. ऐसा पहली बार हुआ है कि कामां अस्पताल में स्वीकृत चिकित्सकों के सभी पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति हो चुकी है. कोई भी पद खाली नहीं है. मेवात क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन की कमी है. मरीजों को सोनोग्राफी कराने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. मरीजों की इस समस्या का भी जल्द समाधान करा दिया जाएगा. इसके अलावा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

भरतपुर के कामां में विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण

पढे़ं:हज-2021: जयपुर में एम्बार्केशन पॉइंट बनाने की मांग को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री नकवी से की मुलाकात

विधायक जाहिदा खान ने कहा कि बिजली, पानी, चिकित्सा, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में विकास कार्यो गति देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जब-जब कामां क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक चुने गए हैं, तब-तब कामां क्षेत्र का विकास हुआ है. भाजपा सरकार ने कामां क्षेत्र की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया था. अस्पताल में सभी सुविधाएं मौजूद हैं. यहां तक कि अस्पताल में जितने पोस्ट स्वीकृत हैं, उन सभी पोस्टों पर चिकित्सक भी नियुक्त हैं.

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गढाजान की पूर्व सरपंच डॉ. शहनाज खान, पालिका उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीचंद गौड़ और पहाड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमजद खान सहित नगर पालिका के पार्षद पंच सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details