राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: 5 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे चंद्रकांत गुप्ता, नहीं लिया गया कोई सुध

भरतपुर के डीग कस्बे में पिछले तीन दिनों से जन समस्याओं को लेकर भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनशन पर बैठे हैं. जिसमें उपाध्यक्ष अपने 5 सुत्रीय मांगों को लेकर यह धरना कर रहे हैं. जिनकी सुध अभी तक सरकार ने नहीं ली है.

Chandrakant Gupta sitting on strike
5 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे चंद्रकांत गुप्ता

By

Published : Jan 25, 2021, 10:07 AM IST

डीग (भरतपुर).जिले के जनूथर कस्बा में 22 तारीख से जन समस्याओं को लेकर भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता आमरण अनशन का समर्थन देनें के लिए देर शाम महापंचायत के बाद नेम सिंह फौजदार धरना स्थल पर पहुंचे.

5 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे चंद्रकांत गुप्ता

वहीं, गुप्ता की ओर से पांच सूत्री मांगों के लिए चलाए जा रहें आमरण अनशन का पूर्ण समर्थन किया. फौजदार ने कहा सरकार और क्षेत्रीय प्रतिनिधि इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का हल कराने के लिए सभी को एक जुट होना पड़ेगा. इस दौरान पुलिस प्रशासन के एएसआई रामबाबू और भारी संख्या में कस्बे के गणमान्य मौजूद रहे. इसके बावजूद अभी तक प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है, और नाहीं कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

पढ़ें:CM गहलोत ने विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा योजना बनाने के दिए निर्देश

इस बात को लेकर ग्रामीणों में अच्छा खासा रोष व्याप्त है. इससे पूर्व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता की ओर से स्थानीय प्रशासन सहित सीएम कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक के जरिए समस्या समाधान को लेकर पत्र भेजा जा चुका है. इसके अलावा अभी तक उस पत्र से कोई भी समाधान नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details