भरतपुर.प्रदेशभर में 20 अगस्त से इंदिरा रसोई की शुरुआत हो गई है. इसके तहत गरीब लोगों को मात्र 8 रुपए में पोष्टिक भोजन मुहैया कराया जाएगा. जिले के कुम्हेर कस्बे में भी प्रशासन की तरफ से इंदिरा रसोई की शुरुआत की गई, जिसको लेकर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. लोगों ने निजी बिल्डिंग में रसोई शुरू करने का विरोध किया और मौके पर लगे पोस्टर भी फाड़ दिए. जिसके बाद प्रशासन ने सरकारी बिल्डिंग में रसोई को ट्रांसफर कर दिया, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
स्थानीय लोगों का कहना था कि सरकार की तरफ से चलाई जा रही इंदिरा रसोई को एक निजी बिल्डिंग में संचालित नहीं करना चाहिए. पहले इंदिरा रसोई को अंबेडकर भवन में संचालित किया गया था लेकिन लोगों ने कहा कि ये एक समाज विशेष की निजी इमारत है. जिसके बाद प्रशासन ने नगर पालिका की बिल्डिंग में इंदिरा रसोई को शिफ्ट कर दिया.