भरतपुर.सांसद रंजीत कोली के घर पर 9 नवंबर मध्यरात्रि को फायरिंग की गई. साथ ही धमकी भरे पत्र के साथ जिंदा कारतूस चस्पा करने के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया. रविवार को एक नाबालिग ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सांसद के घर पर फायरिंग करने और जिंदा कारतूस चस्पा करने की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने तुरंत नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया नाबालिग बच्चे की बातों में सच्चाई नजर नहीं आ रही. सीओ बयाना अजय शर्मा ने बताया कि रविवार को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि उच्चैन क्षेत्र के एक नाबालिग ने कंट्रोल रूम में फोन करके सांसद के घर पर फायरिंग करने और धमकी भरे पत्र के साथ जिंदा कारतूस चस्पा करने की जिम्मेदारी ली है.
भरतपुर सांसद रंजीता कोली के घर फायरिंग मामला सूचना पाकर तुरंत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और नाबालिग बच्चे को हिरासत में ले लिया. अजय शर्मा ने बताया कि नाबालिग बच्चे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है और प्रथम दृष्टया उसकी बातों में सच्चाई भी नजर नहीं आ रही. हालांकि, नाबालिग से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें.सांसद रंजीता कोली के घर पर फायरिंग, गेट पर चस्पा किया धमकी भरा पत्र और फोटो पर जिंदा कारतूस
गौरतलब है कि 9 नवंबर की मध्यरात्रि को भरतपुर सांसद रंजीता कोली के बयाना स्थित आवास पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. घर के दरवाजे पर लगे सांसद के पोस्टर पर एक धमकी भरा पत्र और दो जिंदा कारतूस चस्पा कर गए. वहीं हमले से भरतपुर सांसद की तबीयत खराब हो गई और उन्हें आरबीएम जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. इस पूरे मामले की जांच के लिए राजस्थान सरकार ने एसओजी और एसआईटी टीम का गठन किया है. साथ ही बीते दिनों एडीजी सुनील दत्त भी भरतपुर आए और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले का फीडबैक लिया.
यह भी पढ़ें.सांसद रंजीता कोली को गोली मारने की धमकी देनेवाला गिरफ्तार
क्या है मामला
बता दें कि सांसद रंजीता कोली के बयाना स्थित आवास पर ज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर हमला कर दिया. बदमाशों के हमले के दौरान सांसद बेहोश हो गईं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बेहोश सांसद को बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, अज्ञात बदमाश हमला करने के बाद सांसद के घर पर एक धमकी भरा पत्र भी चस्पा कर फरार हो गए थे. इससे पहले भी रंजीता कोली (Bharatpur MP Ranjeeta Koli) को गोली मारने की धमकी मिली थी. एक अज्ञात शख्स ने सांसद को अवैध खनन का मुद्दा उठाने पर गोली मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद सांसद को धमकी देनेवाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. साथ ही रंजीता कोली की गाड़ी पर हमला भी हो चुका है.