भरतपुर.अयोध्या के श्री राम मंदिर का निर्माण भरतपुर जिले के बंसी पहाड़पुर के प्रसिद्ध पत्थर से किया जा रहा है. अब राम मंदिर के साथ ही अयोध्या के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के सौंदर्यीकरण में भी बंशी पहाड़पुर के पत्थर का उपयोग किया जा रहा है. इसके लिए बयाना के पत्थर व्यवसायियों के पास अयोध्या से मांग भी आ चुकी है और व्यवसायी डिमांड के अनुसार पत्थरों की नक्काशी में जुटे हुए (Demand of Banshi Paharpur sand stone for railway station and airport beautification) हैं.
सीएनसी मशीन बहुत कम:रीको संघ अध्यक्ष दिनेश सूपा ने बताया कि अयोध्या राम मंदिर के लिए लगातार नक्काशी का काम चल रहा है. जैसे-जैसे पत्थर तैयार हो जाता है, अयोध्या के लिए भेज दिया जाता है. इसके साथ ही बंशी पहाड़पुर से करीब 90 प्रतिशत पत्थर सिरोही के पिंडवाड़ा जाता है. वहां से नक्काशी होने के बाद अयोध्या भेजा जाता है. ऐसे में बयाना में सिर्फ 10 प्रतिशत पत्थर पर ही नक्काशी का काम चल रहा है. सूपा ने बताया कि बयाना के रीको इंडस्ट्री में सीएनसी मशीन बहुत कम है. सीएनसी मशीन कम होने की वजह से बंसी पहाड़पुर के पत्थर को बड़ी मात्रा में पिंडवाड़ा भेजना पड़ रहा है. सीएनसी वो मशीन है जिससे पत्थर पर हर तरह की नक्काशी आसानी से हो जाती है.
पढ़ें:बंशी पहाड़पुर सैंड स्टोन खनन प्लॉटों की ई-नीलामी में जबरदस्त रेस्पांस, शुरुआत में ही रिजर्व प्राइस से 20 गुना अधिक राशि पर नीलामी
स्टेशन और एयरपोर्ट के लिए भी मांग:बयाना क्षेत्र में स्थित बंसी पहाड़पुर का पत्थर विश्वविख्यात है. इस पत्थर से देश की कई महत्वपूर्ण इमारतों और विदेशों में कई मंदिरों का निर्माण किया गया है. जानकारों का मानना है कि बंसी पहाड़पुर के पत्थर की लाइफ बहुत अच्छी है. कई हजार वर्ष तक भी यह पत्थर और इस पर की जाने वाली नक्काशी सुरक्षित रहती है. व्यवसाई धर्म सिंह चौधरी ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के अलावा रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी निर्माण कार्य व सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के लिए भी बंसी पहाड़पुर के पत्थर की डिमांड आई है. बयाना की रीको इंडस्ट्री में मंदिर स्टेशन और एयरपोर्ट के लिए जरूरत के अनुसार नक्काशी करके पत्थरों की नियमित सप्लाई की जा रही है.
श्रीराम मंदिर के साथ ही रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का निर्माण भी बंशी पहाड़पुर के पत्थर से पढ़ें:Special: अयोध्या की जमीन पर राम भक्तों की आगवानी करेगा जोधपुर के सेंड स्टोन से बना भव्य द्वार
पत्थर का खनन घटा: पत्थर व्यवसाई प्रमोद जैन ने बताया कि बीते दिनों बंसी पहाड़पुर के कुछ वन क्षेत्र को खान विभाग में शामिल किया गया. इस नए खनन क्षेत्र में 39 खदान तैयार की गई हैं. लेकिन अभी इन खदानों में खनन कार्य शुरू नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से अयोध्या में चल रहे मंदिर निर्माण एवं अन्य निर्माण के लिए जितनी मात्रा में पत्थर चाहिए, उतना उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जैसे ही 39 खदानों में खनन कार्य पूरी गति के साथ शुरू हो जाएगा, वैसे ही अयोध्या के लिए पत्थर की सप्लाई बढ़ जाएगी.