राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में व्यवसाई के घर हत्याकांड मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, व्यापारियों ने दी ये चेतावनी - व्यापारियों ने दी चेतावनी

भरतपुर में व्यापारी के घर लूट और हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है.

चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

By

Published : Apr 12, 2019, 8:54 PM IST

भरतपुर. शहर में दो दिन पहले एक व्यापारी के घर में लूट और हत्याकांड की घटना के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त है. शुक्रवार को जिला व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

व्यापारियों का कहना है कि यदि हत्यारों को नहीं पकड़ा गया तो सभी व्यापारी लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे. उधर चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आपको बता दें कि 10 अप्रैल को कोतवाली थाना क्षेत्र की आदर्श नगर कॉलोनी में एक व्यापारी के घर में 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. महिला शाम को अपनी सहेली से मिलकर घर लौटी थी. इसके कुछ ही देर बाद महिला का शव खून से लथपथ मिला. वहीं अलमारी खुली थी और सामान बिखरा था. परिजनों के मुताबिक हत्यारे घर से सोने के जेवरात व नकदी चुराकर ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details