राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Illegal mining: अवैध खनन रोकने की मांग...हरि बोलदास ने कराया मुंडन - ETV Bharat Rajasthan News

ब्रज क्षेत्र में जारी अवैध खनन को रोकने की मांग बाबा हरि बोलदास (Illegal mining in Braj area of Bharatpur) ने की है. उन्होंने 19 जुलाई से पहले कार्रवाई नहीं होने पर सीएम हाउस पहुंचकर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

Illegal mining in Bharatpur
भरतपुर में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

By

Published : Jul 16, 2022, 10:54 PM IST

कामां (भरतपुर).ब्रज क्षेत्र में जारी अवैध खनन को रोकने की मांग को लेकर कामां कस्बा (Illegal mining in Braj area of Bharatpur) के गया कुंड पर संत हरि बोल दास ने साधु संतों के साथ पहुंचकर मुंडन कराया और पिंडदान किया. उन्होंने 19 जुलाई को सीएम हाउस पर पहुंचकर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

हरि बोल दास ने बताया कि ब्रज क्षेत्र के पर्वतों पर अवैध खनन रोकने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से 21 अक्टूबर 2021 को आश्वासन दिया गया था. लेकिन अभी भी लगातार अवैध खनन जारी है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर कार्रवाई नहीं होने के कारण 19 जुलाई को सीएम हाउस पर आत्मदाह की चेतावनी दी गई है. इससे पहले शनिवार को गया कुंड पर साधु संतों के साथ पहुंचकर हरि बोल दास ने अपना मुंडन कराया और पिंडदान किया.

पढ़ें. Illegal mining in Bharatpur: भरतपुर में नहीं रुक रहा अवैध खनन, तीन साल में अवैध खनन के 981 मामले

हरि बोल दास लंबे समय से अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग करते आ रहे हैं. समय-समय पर धरना प्रदर्शन सहित आंदोलन करते रहते हैं. हाल ही में भरतपुर में हुई अवैध खनन की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया था. उनका आरोप है कि अभी तक अवैध खनन को लेकर प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details