राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: 445 पव्वे अवैध देसी शराब और 73 किलो हथकड़ शराब जब्त, आरोपी मौके से फरार

प्रदेश में अवैध देसी शराब के विरुद्ध धरपकड़ अभियान लगातार जारी है. इसी के तहत डीग थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 445 पव्वे अवैध देशी शराब और 73 किलो हथकड़ शराब बरामद किया. पुलिस की कार्रवाई को देख आरोपी मौके से फरार हो गया.

Illegal liquor recovered in Deeg, Bharatpur Liquor News
डीग में देसी शराब जब्त

By

Published : Jan 19, 2021, 12:07 AM IST

डीग (भरतपुर).डीग में पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए 445 पव्वे अवैध देशी शराब और 73 किलो हथकड़ शराब सहित बिना नम्बर की एक बाईक को जब्त किया है. वहीं पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया. डीग थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि अवैध देशी शराब की बिक्री, परिवहन और हथकड़ शराब के भंडारण की धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही की गई है.

एसएचओ हवा सिंह ने बताया कि मुखबिर से डीग के गांव जाटौली थून निवासी चेतराम जाट के खेत में अवैध हथकड़ शराब के भण्डारण की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई की गई. उपतहसील जनुथर चौकी पुलिस और डीग पुलिस ने मौके से अवैध शराब के 445 पब्बे और 73 किलो अवैध हथकड़ शराब जब्त की है.

पढ़ें-अलवर : भरतपुर शराब दुखांतिका के बाद अलवर में आबकारी विभाग ने शुरू किया कंट्रोल रूम

गौरतलब है कि गत दिनों भरतपुर के रूपवास में जहरीली शराब पिने से 8 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद जिला पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details